15 May, 2018

जीवन का सच (True about life)

नमस्कार दोस्तों मैं रमजोत सिंह आज आपके लिए काम की बात ले कर आया हूँ जो आपके जीवन में आपको बहुत काम आएगी तो पढ़िए ये कहानी जो है  एक आदमी और एक राजा की है।

एक बार की बात है एक आदमी का जीवन बहुत परेशानियों  से भरा था । वह बहुत दुखी रहता था । उसके दोस्त ने उसे बताया कि  वह राजा के पास जाए और उनसे सलाह ले । उस आदमी ने वैसा ही किया । वह भागा - भागा राजदरबार गया । उसने अपनी परेशानी राजा को बताई । राजा ने कुछ सोचा और जवाब दिया कि पहले तुम मेरा  एक काम करो। मेरे 100 ऊँटों की देखभाल करने वाला आज नहीं आया है इसलिए तुम आज रात मेरे ऊँटों के बाड़े में रुक जाओ । जब सब ऊँट बैठ जाए तो तुम भी  सो जाना। कल मैं तुम्हारी समस्या का निवारण करूँगा। उस आदमी ने वैसा ही किया। रात को जब सब ऊँट बैठ गए तो एक ऊँट खड़ा हो गया। जब उस आदमी ने उस ऊँट को बड़ी मुश्किल से बैठाया तो दूसरा ऊँट खड़ा हो गया । जब वह ऊँट बैठा तो कोई और ऊँट खड़ा हो गया। यह चीज़ पूरी रात चलती रही। वह पूरी रात सो न सका। जब सुबह राजा ने उस आदमी से पूछा कि रात को नींद कैसे आई? तो वह बोला "क्या ख़ाक नींद आई। कोई ऊँट खड़ा होता तो कोई बैठता है।"तब राजा ने उसे समझाया कि हमारा जीवन कठिनाईयो से भरा होता है। तो हमें इन परेशानियों के साथ जीना आना चाहिए और तब भी खुश रहना  चाहिए। उस आदमी को राजा की बात समझ आ गई और वह एक खुशहाल ज़िंदगी जीने लगा।

तो देखा दोस्तों आपने इस कहानी से क्या सीखा कि हमें परेशानियों से भागना नही, चाहिए बल्कि खुश रहते हुए जीवन में आने वाली सभी कठिनाइयों का सामना करना चाहिए ।
                                                                                                                   


अगर आपके पास भी हिंदी में कोई ऐसा लेख या जानकारी है जिसे हम इस ब्लॉग में पोस्ट कर सकते  हैं , तो हमें अपना लेख या जानकारी अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ bateinkamki@gmail.com पर मेल करें पसंद आने पर हम आपके लेख को आपकी फोटो के साथ इस ब्लॉग में Publish करेंगे।  अगर आप इस ब्लॉग के बारे में कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी ऊपर दिए गए ईमेल पते पर अपना सुझाव भेज सकते हैं। धन्यवाद !