19 August, 2015

इंटरनेट से कमाई के पाँच तरीके

दोस्तों आजकल हर कोई चाहता है कि अपनी रूटीन जॉब के आलावा कोई Part Time Job की जाये जिससे कुछ Extra Income हो सके। आजकल इंटरनेट पर Work From Home और Part Time Job के नाम से आपको बहुत सी ऐसी वेबसाइट मिल जाएँगी, लेकिन दोस्तों इनमे से ज्यादातर sites भरोसेमंद नहीं हैं, इसलिए किसी भी website को  join करने से पहले उस वेबसाइट के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करलें। 

आज मैं आपको ऐसी ही कुछ websites के बारे मैं बताने जा रहा हूँ, जो कि भारतीय लोगों के लिए काफी अच्छी साबित हो रही हैं। इन websites को join करके आप घर बैठे इंटरनेट के जरिये अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। 

1. ई शॉपिंग website के जरिए 
इंटरनेट पर आजकल बहुत सी ई शॉपिंग साइट्स हैं जिनके Add link अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर लगाकर बिना पैसा खर्च किये कमीशन प्राप्त की जा सकती है। ऐसी ही कुछ वेबसाइट हैं flipkart.com, amazon.com, ebay.com, snapdeal.com, askmebazar.com आदि। इन websites पर अपना अकाउंट बनाकर इनके द्वारा बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स के लिंक या इमेज बैनर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाकर आप 5 से 35 प्रतिशत तक कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। 


2. फ्रीलान्स वर्क के जरिए 

अगर आपके पास कोई हुनर है तो ऐसी बहुत सी websites हैं, जैसेकि freelancer.com, elance.com, odesk.com आदि।  जिनके जरिये आप अपने हुनर को बेचकर या कहें दूसरे लोगों को अपनी सेवाएं देकर कुछ extra earn कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है, बस इन websites पर अपना अकाउंट बनाकर, इस वेबसाइट पर दी गयी अलग अलग केटेगरी में से अपने हुनर से संबंधित काम चुनकर शुरू हो जाइए। 



3. ईमेल पढ़कर


जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट भी मौजूद हैं जो आपको ईमेल पढ़ने पर पैसे देती हैं, जैसेकि clixsense.com, neobux.com, trafficmonsoon.com आदि।  इन sites पर अपने आपको रजिस्टर करके इनके through आपके inbox में आने वाली mails पर क्लिक करके आपको कुछ सर्वे के जवाब देने होंगे, जिसके बदले ये कंपनियां आपको पैसे देंगी। इसके अलावा इन sites पर कुछ और काम भी हैं मसलन Ads पर क्लिक करके आप पैसे कमा सकते हैं या फिर कुछ ऐसी Games है जिनको खेलने पर आपको पॉइंट्स मिलेंगे जिनको आप कैश में तब्दील कर सकते हैं। इसके अलावा इन साइट्स के लिंक द्वारा अपने दोस्तों को refer करके भी कमाई की जा सकती है। हालांकि इन sites पर कमाई का ग्राफ थोड़ा slow है, लेकिन आप फिर भी लाभ उठा सकते हैं। 



4. Youtube पर वीडियो अपलोड करके

Youtube पर video upload करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए Youtube पर आपका अकाउंट होना चाहिए और यदि आप Gmail का प्रयोग कर रहे हैं तो नया अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं है। इसके लिए वीडियो आपकी खुद की होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप किसी दूसरे की वीडियो Youtube पर अपलोड करते हैं तो आपका Youtube अकाउंट बैन हो सकता है।

  
5.  ऑनलाइन ट्यूशन टीचर बनकर 
अगर आपको किसी विषय में अच्छी जानकारी है तो आप घर बैठे बैठे इंटरनेट के जरिये दुनिया के किसी भी कोने में बैठे विद्यार्थी को ट्यूशन पढ़ाकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। आजकल online tutors की बहुत माँग भी है। 

तो दोस्तों आज मैंने इंटरनेट पर कमाई के क्या क्या साधन उपलब्ध हैं इसके बारे में आपको बताया है। ऐसा नहीं है कि जिन साधनों की मैंने यहाँ चर्चा की है, केवल यही सिमित साधन हैं इसके अलावा भी और कई साधन हैं जिनके द्वारा आप इंटरनेट से कमाई कर सकते हैं। आप खुद से एक बार Google पर सर्च कीजिये। आपको और बहुत कुछ मिल जायेगा।  

आपको मेरा यह लेख कैसा लगा। इस लेख के अंत में comment करना न भूलें।

प्यारे दोस्तों जल्द ही इस ब्लॉग के अगले पोस्ट के साथ आपकी सेवा में हाजिर होऊंगा।
आपका दोस्त रमजोत सिंह



अगर आपके पास भी हिंदी में कोई ऐसा लेख या जानकारी है जिसे हम इस ब्लॉग में पोस्ट कर सकते  हैं , तो हमें अपना लेख या जानकारी अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ bateinkamki@gmail.com पर मेल करें पसंद आने पर हम आपके लेख को आपकी फोटो के साथ इस ब्लॉग में Publish करेंगे।  अगर आप इस ब्लॉग के बारे में कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी ऊपर दिए गए ईमेल पते पर अपना सुझाव भेज सकते हैं। धन्यवाद !