01 September, 2015

अपने ऊपर विश्वास करना सीखें। (Self-confidence)

काफी लम्बे समय तक मुझमें आत्मविश्वास की बहुत कमी थी, यह मेरी ज़िन्दगी में एक बहुत बड़ी कमी थी।   

मैं एक आदर्श करियर को आगे नहीं बढ़ा पा रहा था या अपना खुद का business नहीं शुरू कर पा रहा था, क्योंकि मैं नहीं जानता था कि मैं कर पाऊँगा या नहीं। मैं discipline  में था लेकिन मुझमें दृढ़ता की कमी थी। मैं लड़कियों से शर्माता था, मेरे लिए नए दोस्त बनाना बहुत मुश्किल था, मैं अपने workplace  पर ठीक से काम नहीं कर पा रहा था। मैं अपने बीते हुए कल को भुलाकर चिंतामुक्त नहीं हो पा रहा था।  

ये सब इसलिए क्योंकि मुझे विश्वास नहीं था कि मैं कर पाऊँगा या नहीं। 

इन दिनों मैं अपने आपको दुविधा से मुक्त नहीं कर पा रहा था, फिर भी मैं ईमानदारी से कह सकता हूँ कि इससे पहले मुझे अपने आप पर इतना विश्वास कभी नहीं था। इसका मतलब यह नही कि मैंने यह सोचा कि मैं कभी असफल नहीं होऊँगा या छोड़ दूँगा, ऐसा नहीं है।

इन सबसे मैंने यह सीखा कि सबसे अच्छा है कि कोशिश करो और असफल हो जाओ, बजाए इसके कि कोशिश न करना और अपने Perfect होने तक इंतज़ार करना। ऐसा कभी नहीं होता कि आप किसी से मिलें और वह तत्काल आपको पसंद करने लगे। कुछ रचनात्मक कीजिये और लोगों को उसका आँकलन करने दीजिये।  

बार बार असफल हो रहे हो, ठीक से नही कर पा रहे हो, गलतियाँ कर रहे हो, लोग आपसे सहमत नहीं हैं, 
आप जो कर रहे हैं उसको पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया जा रहा। यह सब नकारात्मक बातें नहीं है, बल्कि सकारात्मक हैं।

असफलता सकारात्मक कैसे है ? यही एक रास्ता है जिससे हम सीखते हैं; उदाहरण के लिए आप गणित की किताब पढ़ सकते हैं, लेकिन जब तक आप पढ़े हुए को try नहीं करोगे और उसमें असफल नहीं होंगे, आपको पता नहीं चलेगा की आपको कितना समझ आया। सीखने का सबसे अच्छा तरीका है कि किसी चीज़ के बारे में पहले अध्ययन कीजिये, फिर कोशिश कीजिये, करके देखें, गलती करें और उन गलतियों से और ज्यादा सीखें। 

गलतियां सकारात्मक कैसे हैं ? ये छोटे-छोटे टुकड़ों में प्रितिक्रियाएं हैं जो हमारे सीखने और आगे बढ़ने के लिए जरुरी हैं। 

अगर किसी सकारात्मक कार्य को ठुकराया जा रहा है, तो इसका मतलब मैं पूरी तरह से सामाजिक रूप से स्वीकार्य दायरे से परे कोई काम कर रहा हूँ। इतिहास में अच्छे लोगों को कभी भी स्वीकारा नहीं गया। सच बोलने वाले जैसे : सुकरात, ईसा मसीह, महात्मा गाँधी, Proudhon और Bakunin, मार्टिन लूथर किंग जूनियर, पशु अधिकारों के तत्वज्ञानी पीटर सिंगर, संयुक्त राष्ट्र के स्कूली शिक्षा अग्रणी जॉन होल्ट, महिला अधिकारों के कार्यकर्ता, उन्मूलनकर्ता इत्यादि। 

ये ऐसी चीज़ें हैं जिनसे हम डरते हैं - ये चीज़ें असल में जरुरी भी हैं। हमें इन चीज़ों को सही नज़रिये से देखना सीखना होगा। कामयाबी की तरफ बढ़ने की राह में इन प्रतिक्रियों को गले लगाना होगा न कि इनसे डरकर अपने काम को बीच में छोड़ देना सही है। 

कब हम अपने प्रयास से अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं, क्या है जिसके लिए ज्यादा अभ्यास की जरूरत है, हम उन चीज़ों को ठीक करने का प्रयास कर सकते हैं, जो हमें आगे बढ़ने से रोकती हैं।  

तो इन चीज़ों का अभ्यास जरूर कीजिये :
  • बीते समय में हुई गलतियों को भुलाकर, आगे बढ़ने के बारे में सोचें। 
  • अपने आपको बीते हुए कल से निकाल कर आज के बारे में सोचें, चाहे लोग आपको accept करें या न करें।  
  • दृढ़ता से आगे बढ़ें, अपने दिमाग में आने वाली उन नकारात्मक बातों की तरफ ध्यान न दें, जो आपको आगे बढ़ने से रोकती हैं। 
  • और अधिक  दृढ़ता से आगे बढ़ें, और अपने ऊपर विश्वास करना सीखें। 
  • मुश्किल परिस्थितियों में भी सकारात्मक रहना सीखें। 
  • बार-बार के प्रयास से सीखें, असफल होने पर भी सकारात्मक नजरिया बनाये रखें। 
  • बार-बार के प्रयोग से सीखें ताकि आप उससे भी अधिक बलवान हों, जितना कि आप सोचते हैं। 
इसी प्रयास में आप अपने आपको खोज पाएंगे और आपको एहसास होगा कि इन सभी के बावजूद आप श्रेष्ठ थे। अपने ऊपर विश्वास करना सीखें, जितना हो सके नकारात्मक सोच से बाहर निकलने की कोशिश करें। अगर आप ऐसा कर लेंगे, तो आप वो सब पा लेंगे जिसके बारे में आप सोचते हैं। 

यह लेख How to Believe in Yourself से प्रेरणा लेकर लिखा गया है। 

हो सकता है इस Article को हिंदी में Translate करने में मुझसे कोई कमी रह गयी हो। आप सभी के comments मेरा मार्गदर्शन करेंगे। So Please, comment करना न भूलें। 

दोस्तों अगर आपको मेरा यह Article अच्छा लगा हो तो अपने friends के साथ share करना न भूलें। 

अगर आपके पास भी हिंदी या English में कोई ऐसा लेख या जानकारी है जिसे हम इस ब्लॉग में पोस्ट कर सकते  हैं, तो हमें अपना लेख या जानकारी अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ bateinkamki@gmail.com  पर मेल करें पसंद आने पर हम आपके लेख को आपकी फोटो के साथ इस ब्लॉग में Publish करेंगे।  अगर आप इस ब्लॉग के बारे में कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी ऊपर दिए गए ईमेल पते पर अपना सुझाव भेज सकते हैं। धन्यवाद !
   

19 August, 2015

इंटरनेट से कमाई के पाँच तरीके

दोस्तों आजकल हर कोई चाहता है कि अपनी रूटीन जॉब के आलावा कोई Part Time Job की जाये जिससे कुछ Extra Income हो सके। आजकल इंटरनेट पर Work From Home और Part Time Job के नाम से आपको बहुत सी ऐसी वेबसाइट मिल जाएँगी, लेकिन दोस्तों इनमे से ज्यादातर sites भरोसेमंद नहीं हैं, इसलिए किसी भी website को  join करने से पहले उस वेबसाइट के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करलें। 

आज मैं आपको ऐसी ही कुछ websites के बारे मैं बताने जा रहा हूँ, जो कि भारतीय लोगों के लिए काफी अच्छी साबित हो रही हैं। इन websites को join करके आप घर बैठे इंटरनेट के जरिये अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। 

1. ई शॉपिंग website के जरिए 
इंटरनेट पर आजकल बहुत सी ई शॉपिंग साइट्स हैं जिनके Add link अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर लगाकर बिना पैसा खर्च किये कमीशन प्राप्त की जा सकती है। ऐसी ही कुछ वेबसाइट हैं flipkart.com, amazon.com, ebay.com, snapdeal.com, askmebazar.com आदि। इन websites पर अपना अकाउंट बनाकर इनके द्वारा बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स के लिंक या इमेज बैनर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाकर आप 5 से 35 प्रतिशत तक कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। 


2. फ्रीलान्स वर्क के जरिए 

अगर आपके पास कोई हुनर है तो ऐसी बहुत सी websites हैं, जैसेकि freelancer.com, elance.com, odesk.com आदि।  जिनके जरिये आप अपने हुनर को बेचकर या कहें दूसरे लोगों को अपनी सेवाएं देकर कुछ extra earn कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है, बस इन websites पर अपना अकाउंट बनाकर, इस वेबसाइट पर दी गयी अलग अलग केटेगरी में से अपने हुनर से संबंधित काम चुनकर शुरू हो जाइए। 



3. ईमेल पढ़कर


जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट भी मौजूद हैं जो आपको ईमेल पढ़ने पर पैसे देती हैं, जैसेकि clixsense.com, neobux.com, trafficmonsoon.com आदि।  इन sites पर अपने आपको रजिस्टर करके इनके through आपके inbox में आने वाली mails पर क्लिक करके आपको कुछ सर्वे के जवाब देने होंगे, जिसके बदले ये कंपनियां आपको पैसे देंगी। इसके अलावा इन sites पर कुछ और काम भी हैं मसलन Ads पर क्लिक करके आप पैसे कमा सकते हैं या फिर कुछ ऐसी Games है जिनको खेलने पर आपको पॉइंट्स मिलेंगे जिनको आप कैश में तब्दील कर सकते हैं। इसके अलावा इन साइट्स के लिंक द्वारा अपने दोस्तों को refer करके भी कमाई की जा सकती है। हालांकि इन sites पर कमाई का ग्राफ थोड़ा slow है, लेकिन आप फिर भी लाभ उठा सकते हैं। 



4. Youtube पर वीडियो अपलोड करके

Youtube पर video upload करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए Youtube पर आपका अकाउंट होना चाहिए और यदि आप Gmail का प्रयोग कर रहे हैं तो नया अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं है। इसके लिए वीडियो आपकी खुद की होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप किसी दूसरे की वीडियो Youtube पर अपलोड करते हैं तो आपका Youtube अकाउंट बैन हो सकता है।

  
5.  ऑनलाइन ट्यूशन टीचर बनकर 
अगर आपको किसी विषय में अच्छी जानकारी है तो आप घर बैठे बैठे इंटरनेट के जरिये दुनिया के किसी भी कोने में बैठे विद्यार्थी को ट्यूशन पढ़ाकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। आजकल online tutors की बहुत माँग भी है। 

तो दोस्तों आज मैंने इंटरनेट पर कमाई के क्या क्या साधन उपलब्ध हैं इसके बारे में आपको बताया है। ऐसा नहीं है कि जिन साधनों की मैंने यहाँ चर्चा की है, केवल यही सिमित साधन हैं इसके अलावा भी और कई साधन हैं जिनके द्वारा आप इंटरनेट से कमाई कर सकते हैं। आप खुद से एक बार Google पर सर्च कीजिये। आपको और बहुत कुछ मिल जायेगा।  

आपको मेरा यह लेख कैसा लगा। इस लेख के अंत में comment करना न भूलें।

प्यारे दोस्तों जल्द ही इस ब्लॉग के अगले पोस्ट के साथ आपकी सेवा में हाजिर होऊंगा।
आपका दोस्त रमजोत सिंह



अगर आपके पास भी हिंदी में कोई ऐसा लेख या जानकारी है जिसे हम इस ब्लॉग में पोस्ट कर सकते  हैं , तो हमें अपना लेख या जानकारी अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ bateinkamki@gmail.com पर मेल करें पसंद आने पर हम आपके लेख को आपकी फोटो के साथ इस ब्लॉग में Publish करेंगे।  अगर आप इस ब्लॉग के बारे में कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी ऊपर दिए गए ईमेल पते पर अपना सुझाव भेज सकते हैं। धन्यवाद !

   

24 July, 2015

मेरे ब्लॉग की शुरुआत

मेरे सभी प्रिये मित्रों को मेरा प्रणाम, आशा है आप सभी अच्छे होंगे।


पिछले कुछ समय से मैं एक ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहा था लेकिन confuse था की topic क्या चुनूं , जिसके जरिये आप लोगों की कुछ मदद भी कर सकूँ और internet से कुछ सीख भी सकूँ। ओर आज इसी सोच को अंतिम रूप देने के लिए मैंने ये ब्लॉग बातें काम की  शुरू किया। 

इस ब्लॉग को शुरू करने के लिए मैं सबसे पहले गोपाल मिश्रा जी का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने  इस ब्लॉग को शुरू करने के लिए मेरी बहुत मदद की। पिछले कई दिनों से मैं उनके ब्लॉग  http://www.achhikhabar.com/ को follow कर रहा हूँ। उनके जरिये ही मुझे इस ब्लॉग को बनाने का idea आया। गोपाल जी के इस  ब्लॉग के जरिये ही मुझे यह बात सीखने को मिली कि इस संसार में कोई भी काम करना मुश्किल नहीं जरुरत है तो बस जुनून की और जो काम आप करना चाहते हैं उसके बारे में सही जानकारी की।

मैं एक बार फिर से धन्यवाद करना चाहूंगा गोपाल मिश्रा जी का जिनकी प्रेरणा से मैं यह ब्लॉग शुरू कर पाया।

प्यारे दोस्तों जल्द ही इस ब्लॉग के अगले पोस्ट के साथ आपकी सेवा में हाजिर होऊंगा।
आपका दोस्त रमजोत सिंह



अगर आपके पास भी हिंदी में कोई ऐसा लेख या जानकारी है जिसे हम इस ब्लॉग में पोस्ट कर सकते  हैं , तो हमें अपना लेख या जानकारी अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ bateinkamki@gmail.com पर मेल करें पसंद आने पर हम आपके लेख को आपकी फोटो के साथ इस ब्लॉग में Publish करेंगे।  अगर आप इस ब्लॉग के बारे में कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी ऊपर दिए गए ईमेल पते पर अपना सुझाव भेज सकते हैं। धन्यवाद !